गुमला, नवम्बर 15 -- जारी, प्रतिनिधि। जीवी दा़ हासा परियोजना 2.0 के तहत वाटर शेड ऑर्गेनाइजेशन ट्रस्ट संस्था द्वारा शनिवार को अभिमुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अल्बर्ट एक्का जारी प्रखंड कार्यालय में हुआ। जिसमें कनीय अभियंता और बीपीओ ने तकनीकी सहयोग दिया। कुल 37 मेठ ने भाग लिया। जिसमें 20 महिला और 17 पुरुष थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मेठ को प्रशासनिक,तकनीकी व प्रबंधन से जुड़ी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराना था, ताकि वे ग्राम स्तर पर संचालित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें। प्रशिक्षण में मनरेगा की संरचना,मजदूरी प्रबंधन, कार्य आवंटन, कार्यस्थल संचालन, मस्टर रोल संधारण और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। इसके साथ ही भुगतान प्रक्रिया, डिजिटल भुगतान व्यवस्था व एमआईएस पर विशेष ...