गुमला, जून 6 -- जारी,प्रतिनिधि । प्रखंड के सभागार में गुरूवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध संकुल संगठन पदाधिकारी और जेंडर सीआरपीएफ का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई और समुदाय में नशा मुक्त वातावरण बनाने पर जोर दिया गया।प्रशिक्षण का उद्देश्य मादक पदार्थों के खिलाफ के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके व्यक्ति, परिवार एवं समाज पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा, बीपीएम दिलशाद हुसैन,सीसी किसुन उरांव, देवी उरांव, धनेश्वर उरांव, पीआरपी आशा देवी, गीता देवी सहित जेएसएलपीएस के कैडर और सीएलएफ सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...