गंगापार, जुलाई 18 -- थाना क्षेत्र के जारी बाजार में कुंजलाल केसरवानी के यहां एक महिला को बंधक बनाकर लुटेरों ने घर का नगदी और गहने दिनदहाड़े उठा ले गए। कौंधियारा के जारी बाजार के उत्तरी छोर पर पड़ाव मैदान के सामने कुंज लाल केशरवानी ने नया घर बनवाकर घर के सामने एक मंदिर बनवाया और उसमें उनके बेटे का परिवार रहता है। शुक्रवार की सुबह उचक्के घर में घुसे और महिला को धमका कर बंधक बना लिया। देर तक घर को खंगाला आलमारी में रखे नकदी और जेवरात उठा ले गए। महिला घटना के बाद बेहोश हो गई। सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच में जुट गए। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं बाजार के ओर छोर पर अक्सर होती रहती हैं। अभी कुछ दिन पहले भी मंडी के गल्ला व्यवसाई के घर में लाखों के चोरी हुई थी। लोगों में चर्चा है कि व्यापारियों के बीच का ही आ...