गंगापार, सितम्बर 9 -- कौंधियारा, हिंस। कौंधियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जारी चौकी के गढ़ैया खुर्द निवासी अमित गुप्ता ने चौकी जारी में तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर उनके घर की महिलाएं सामान खरीद रही थीं। इस दौरान फेरी वाले ने जेवरात की सफाई का झांसा देकर 15 ग्राम की जंजीर और लगभग 61 हजार रुपये कीमत की अंगूठी लेकर रफूचक्कर हो गया। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से जारी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। चौकी प्रभारी ने दावा किया है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...