गुमला, अगस्त 2 -- जारी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार रात एक जंगली हाथी ने हर्रा टोली निवासी विदेश टोप्पो और श्रीनगर निवासी संदीप एक्का के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी ने विदेश टोप्पो के घर में रखा करीब एक क्विंटल धान खा लिया और बर्बाद कर दिया।हाथी के हमले के दौरान दोनों परिवारों ने भागकर जान बचाई। शोरगुल सुनकर ग्रामीण जुटे और काफी प्रयासों के बाद शुक्रवार सुबह तक हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह हाथी एकदंती (एक ही दांत वाला) है, जो पहले भी क्षेत्र में देखे जाने की बात कही जा रही है।घटना की सूचना पर जिला परिषद सदस्य दिलीप बड़ाइक और मुखिया फुलमैत देवी शुक्रवार सुबह 10 बजे पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। मौके पर वन विभाग की टीम में कुर्मी सुख...