बांदा, अप्रैल 17 -- बांदा। संवाददाता एक किशोरी ने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बेटे की टीसी लेकर मां घर पहुंची, तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घरवाले किशोरी के खुदकुशी की वजह नहीं बता पाए। देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव निवासी 15 वर्षीय हिमांशी पुत्री रज्जू सिंह गुरुवार दोपहर घर पर अकेली थी। उसकी मां सुमन बेटे हिमांशु की टीसी लेने स्कूल गई थी। इस बीच हिमांशी ने कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में दुपट्टा से फांसी लगा ली। स्कूल से घर लौटी मां ने बेटी को फंदे से लटका देखा तो चीख पड़ी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के ताऊ दिलीप सिंह ने बताया कि हिमांशी कक्षा आठ ...