गंगापार, सितम्बर 8 -- विद्युत उप केन्द्र जारी अंतर्गत ग्राम पंचायत गींज में करंट की चपेट में आने से चार भैंसों की मौत सोमवार को हो गई। इससे पशु पालकों में आक्रोश है। क्षेत्र के गींज गांव के तालाब के किनारे एक विद्युत पोल काफी समय से एक ओर झुका है। उसका सपोर्टर तार भी तालाब के किनारे ही है। ग्राम प्रधान गींज राम गुलाब ने बताया कि टेढ़े विद्युत पोल के सपोर्टर तार में अक्सर करंट उतर आता था। इसकी जानकारी विद्युत विभाग को कई बार दी गई किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी का खामियाजा सोमवार को पशु पालक को भुगतना पड़ा है। गांव के पारस पांडे पुत्र शंभू पांडे की तीन भैंसें और एक पड़वा तालाब में पानी पीने के लिए उतरी किंतु अचानक करंट की चपेट में आ गई और मौत हो गई। इससे पशु पालकों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...