गुमला, जून 1 -- जारी, प्रतिनिधि। एनडीआरएफ की पांच सदस्यीय टीम ने शनिवार को जारी प्रखंड व अंचल के कर्मियों को प्राकृतिक आपदा से लोगों के बचाव को लेकर ट्रेनिंग दिया। शिविर में सीओ दिनेश गुप्ता के अलावे प्रखंडकर्मी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। शिविर में एलडीआरएफ के एसआई हेमंत कुमार तिवारी ने कर्मियों को वज्रपात,भूकंप,बाढ़ के साथ-साथ सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति व सांप काटने की पहचानी के गुर बताये। मौके पर सीओ से सभी कर्मियों से एनडीआरएफ द्वारा दी गयी जानकारी से आमलोगों को अवगत कराने का निर्देश दिया। मौके पर एनडीआरएफ टीम के दीपक कुमार,राजीव कुमार,रितेश कुमार सहित प्रखंड व अंचल के कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...