गुमला, दिसम्बर 20 -- जारी, प्रतिनिधि । जारी प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को आयोजित अंचल दिवस में अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया। प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर उन्होंने परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।अंचल दिवस के दौरान जारी अंचल के विभिन्न गांवों से पहुंचे आवेदकों द्वारा जमीन संबंधी विवाद,म्यूटेशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रमाण पत्र समेत कुल 34 आवेदन दिए गए। इनमें से 24 मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। भूमि सत्यापन प्रतिवेदन से जुड़े चार पारिवारिक सूची मामलों में से तीन,पंजी टू में सुधार से जुड़े दो में से दो तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 10 मामलों में से आठ का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। शेष 10 मामलों की जांच कर...