गुमला, फरवरी 2 -- जारी प्रतिनिधि। जारी और चैनपुर प्रखंड के श्रीनगर,चटकपुर और कोड़ी गांव में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार रात कोड़ी गांव में हाथियों ने बलराम कुजूर,जयराम कुजूर,निर्मल बेक,जस्टिन लकड़ा,सुभाष बेक,पइकस खलखो और थॉमस बेक के घरों को तहस-नहस कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार हाथियों ने सात घरों को ध्वस्त कर दिया और लगभग 150 किलो धान बर्बाद कर दिया। बलराम कुजूर ने बताया कि रात करीब 11 बजे हाथी गांव में घुसे और सबसे पहले उनके घर को तोड़ना शुरू किया। वे सभी परिवार के लोग सो रहे थे कि अचानक घर गिरने की आवाज आई। किसी तरह जान बचाकर बाहर भागे और मदद के लिए चिल्लाने लगे।इसके बाद हाथियों ने एक-एक कर सात घरों को नष्ट कर दिया। जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने मिल कर ...