गुमला, जून 6 -- जारी, प्रतिनिधि। जारी प्रखंड के प्रभारी बीडीओ यादव बैठा ने गुरुवार को अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना और पीएम जनमन आवास सहित विभिन्न आवास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर आवास निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। बीडीओ ने साफ कहा कि यदि कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई तो संबंधित लाभार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से उन लाभार्थियों को चेतावनी दी गई जिनके आवास का निर्माण शुरू नहीं हुआ है या धीमी गति से चल रहा है। कॉर्डिनेटर कमलेश बारला ने बताया कि निर्माण राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी गई है और किसी भी समस्या पर वे संपर्क कर सकते हैं। बीडीओ यादव बैठा के इस कड़े रुख से आवास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी की उम्मीद है। प्रशासन ने स्पष्...