गंगापार, अगस्त 31 -- जारी बाजार में लंबे समय से गंदगी, कूड़े के ढेर और अतिक्रमण की समस्या से लोग परेशान थे। इस मुद्दे को अखबार ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 30 अगस्त के अंक में बोले प्रयागराज के तहत अतिक्रमण, गंदगी और कूड़े की भरमार, जाम से हर रोज जूझ रहा जारी बाजार शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। निर्देश मिलते ही डीपीआरओ स्वयं पूरे प्रशासनिक अमले के साथ यमुनापार के जारी बाजार पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर न केवल स्थिति का जायजा लिया बल्कि खुद मोर्चा संभालते हुए सफाई अभियान की कमान भी संभाली। कई घंटे की मशक्कत के...