गंगापार, अगस्त 27 -- व्यापार मण्डल प्रयागराज ने जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जिले के रीवा रोड पर स्थित जारी बाजार एक प्रमुख व बड़ी मार्केट है, जो लगभग तीन किलोमीटर तक नेशनल हाइवे पर फैली हुई है। इस बाजार में जारी, गडैया कला और गडैया खुर्द तीन ग्राम पंचायतें शामिल हैं। व्यापारियों का आरोप है कि बाजार में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है, लेकिन सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। ग्राम पंचायत, ब्लॉक प्रशासन और यहां तक कि एनएचआई की ओर से भी सफाई का कोई स्थायी प्रबंध नहीं किया जा रहा। हालत यह है कि महीनों तक झाड़ू तक नहीं लगाया जाता, जिससे बाजार में आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार बीत गया, लेकिन उनकी बहनों ...