गुमला, जुलाई 12 -- जारी। प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जन शिकायत निवारण दिवस के तहत विशेष शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 26 मामलों का मौके पर ही समाधान कर प्रशासन ने तत्परता का परिचय दिया। शिविर में प्रभारी बीडीओ यादव बैठा और सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता ने जनता की शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। प्राप्त मामलों में पेंशन,राशन कार्ड, जाति, आय, आवासीय, जन्म प्रमाण पत्र तथा मनरेगा से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं।बीडीओ यादव बैठा ने कहा कि जनहित से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...