गुमला, सितम्बर 13 -- जारी, प्रतिनिधि। जारी थाना क्षेत्र के रेंगारी गांव में बीते रात चार जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। गांव के ही संजीव कुजूर के दो एकड़ में लगी धान की फसल जंगली हाथियों द्वारा रौंद दी गई। संजीप ने बताया कि वे खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में जंगली हाथियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि हाथी कभी किसी का घर तोड़ते हैं और कभी खेतों की फसल बर्बाद कर देते हैं। इसके बावजूद वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। पिछले कई वर्षों से रेंगारी, चटकपुर, श्रीनगर और कोडी गांव के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। शाम होते ही हाथी गांव में घुस आते हैं और विभिन्न इलाकों में तबाही मचाते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों को शंख नदी के उस पार बमहणी या बुकमा गांव की ओर खदेड़ा जाता है,...