गुमला, दिसम्बर 18 -- जारी, प्रतिनिधि। जारी प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित हाई स्कूल जारी, संत पीयष जनता हाई स्कूल भिखमपुर और झारखंड आवासीय विद्यालय जारी का गुरुवार को डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर आवश्यक सुझाव दिए।डीटीओ ने छात्रों को नियमित रूप से प्रश्नपत्र आधारित अभ्यास करने, पाठ्यक्रम का गहन अध्ययन करने और समय-समय पर रिवीजन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास और आत्ममूल्यांकन से ही परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान डीटीओ ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर उनके लिए नियमित रूप से...