गुमला, अप्रैल 25 -- जारी प्रतिनिधि जारी प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में लगातार लग रही आग ने अब विकराल रूप ले लिया है। जंगल के अधिकांश हिस्से आग की चपेट में आ चुके हैं। जिससे छोटे-छोटे पौधे पूरी तरह से झुलस रहे हैं। इस आग के कारण तापमान में भी वृद्धि हो गई है। जिससे लोग गर्मी से बेहाल हैं। वहीं जंगलों से सटे गांवों के लोग भी इससे परेशान हैं। शुक्रवार को आग को बुझाने के लिए वन विभाग ने कोड़ी क्षेत्र के जंगलों में आग बुझाने का प्रयास किया,लेकिन आग की लपटें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कोड़ी,बिरकेरा सहित कई अन्य क्षेत्रों में आग तेजी से फैल रही है। वन विभाग के कर्मी दिन-रात मेहनत कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हवा की गति के कारण आग पूरे जंगल को अपनी चपेट में ले रही है। वन विभाग के कर्मियों का कहना है कि जारी क्षेत्र में आग की स्थिति दि...