गुमला, अगस्त 5 -- जारी, प्रतिनिधि। भीखमपुर पारिस मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल मुकाबला जारी और जामटोली की टीमों के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। जिसके बाद फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। पेनाल्टी में जारी की टीम ने 1 -0 गोल की बढ़त से जामटोली को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन कैथोलिक सभा और युवा संघ भीखमपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। प्रतियोगिता में कुल 60 टीम ने भाग लिया। मुख्य अतिथि फादर प्रेम प्रकाश इन्द्वार, जिला परिषद सदस्य दिलीप बड़ाइक और रजनी मिंज ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। ज़िप सदस्य दिलीप बड़ाइक ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने का संदेश दिया। मौके पर समिति अध्यक्ष भालेन मिंज ,अर्जुन निरंजन लकड़ा, राजेश, रिज...