गुमला, अप्रैल 30 -- जारी, प्रतिनिधि। जारी थाना पुलिस ने मंगलवार को परसा,तिगरा,जशपुर और पाकरडीह के विभिन्न आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया। इस दौरान ढोल-नगाड़े के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति में पुलिस ने यह कदम उठाया। परसा निवासी बाबर अन्सारी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने के आरोप में जारी थाना में धारा 147,148, 149 और 338 के तहत मामला दर्ज है। वहीं तिगरा निवासी विकास तिर्की पर डकैती और हत्या का आरोप है ,जबकि छतीसगढ के जशपुर जिले के मनोरा थाना के डड़गांव निवासी नागेश्वर उर्फ इस्तियाक उर्फ असलम के खिलाफ मारपीट और धमकी का मामला दर्ज है। इसी तरह पाकरडीह निवासी सुकेन्द्र बैगा पर हत्या का आरोप है। आज जारी थाना के एएसआई रमेश महतो ने सभी आरोपियों के घरों में जाकर इश्तेहार चिपकाया और कहा कि आरोपियों को एक माह के अंदर कोर्ट में जाकर सरेंडर करना हो...