गुमला, दिसम्बर 24 -- जारी, प्रतिनिधि। जारी प्रखंड में नव-निर्मित अस्पताल का शुभारंभ सोमवार को सिविल सर्जन डॉ. शंभू नाथ चौधरी और जिला परिषद सदस्य दिलीप बड़ाईक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अस्पताल में हंस फाउंडेशन के चिकित्सकों द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि अब जारी प्रखंडवासियों को स्वास्थ्य से जुड़ी सभी मूलभूत सुविधाएं यहीं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे और नियमित रूप से मरीजों का इलाज किया जाएगा। उन्होंने डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यहां के लोग सरल और ईमानदार हैं। सेवा भाव से इलाज करने पर वे दिल से जुड़ जाएंगे। जिला परिषद सदस्य दिलीप बड़ाईक ने कहा क...