गुमला, जुलाई 31 -- जारी, प्रतिनिधि। जारी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव में मंगलवार रात बेटे ने टांगी से वार कर अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान 60 वर्षीय गुरुवा मुंडा के रूप में हुई है,जबकि हत्या के आरोपी बेटे का नाम है सुमन मुंडा। हत्या के दौरान सुमन ने शराब पी रखी थी,और वह सनकी किस्म का युवक है। घटना उस समय हुई जब गुरुवा मुंडा रात में पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला था। इसी दौरान उसका बेटा सुमन मुंडा टांगी लेकर आया और अचानक हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पत्नी सिल्मइत मुंडाईन दौड़ी, लेकिन सुमन ने उस पर भी वार करने का प्रयास किया। किसी तरह जान बचाकर वह शोर मचाने लगी। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे,तब तक आरोपी फरार हो चुका था।गंभीर रूप से घायल गुरुवा मुंडा को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए जशपुर (छत्तीसगढ़) ...