गुमला, नवम्बर 3 -- जारी प्रतिनिधि। आशा के तीर्थयात्रा वर्ष के अवसर पर सोमवार को जुबली क्रूस का आगमन जरमाना पल्ली में हुआ। जुबली क्रूस बारडीह पारिस से प्रस्थान कर सैकड़ों ईसाई धर्मावलंबियों के साथ भक्ति और उल्लास के माहौल में जरमाना पहुंचा। ईसाई समुदाय के लोगों ने जरमाना मोड़ पर गीत-संगीत, मोमबत्ती और अगरबत्ती जला कर जुबली क्रूस का भव्य स्वागत किया। इसके बाद भजन-कीर्तन करते और नृत्य करते हुए शोभायात्रा के रूप में क्रूस को चर्च परिसर तक पहुंचाया।चर्च परिसर में सबसे पहले रोज़री प्रार्थना की गई। तत्पश्चात विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन हुआ। मिस्सा के मुख्य अधिष्ठाता फादर सुशील कुमार मिंज रहे,जबकि सहयोगी के रूप में फादर निरंजन एक्का और लौरेन्स टोप्पो उपस्थित थे। मिस्सा अनुष्ठान के दौरान फादर सुशील मिंज ने कहा कि प्रभु यीशु ख्रीस्त के जन्म के द...