गुमला, जून 22 -- जारी। मानसून की झमाझम बारिश में भले ही किसानों को राहत मिली हो,लेकिन कई ग्रामीणों के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त व धराशायी होने से लोग परेशान है। जरडा पंचायत के परसा गांव की रहने वाली सेलिना कुजूर,गोविंदपुर पंचायत के कमलपुर निवासी सुबोधनी भगत,डुमरटोली की मंजुला कुजूर ने अपनी पीड़ा बयां करते बताया कि तेज बारिश व मिट्टी धंसने की वजह से उनका घर भरभरा कर धराशायी हो गया। घर गिरने से मलवे में उनका सामान भी बर्बाद हो गया। फिलहाल वे पड़ोसियों के घरों में शरण ले रखा है। खाने-पीने की समस्या उनके सामने बनी हुई है। पीड़ितो ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजें की गुहार लगायी है। ग्रामीणों के राहत व पुर्नवास को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी प्रखंड प्रशासन से निरीक्षण व नुकसान के आकलन की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...