बोकारो, जनवरी 5 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोह पंचायत के जाराडीह स्थित केडलेडवा टांड में आगामी 14 जनवरी को टुसु मेला का भव्य आयोजन किया गया है। टुसु मेला के मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के पेयजल, स्वच्छता तथा उत्पाद मद्द निषेद विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद मौजूद रहेंगे। इस टुसु मेला को यादगार बनाने और इसका सफल संचालन को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता लालदेव महतो ने की। बैठक में ग्रामीणों ने धूमधाम के साथ आगामी 14 जनवरी को टुसु परब व टुसु मेला मनाने का निर्णय लिया। इसके सफल संचालन के लिए एक कमिटी का गठन किया गया। कमिटी में संरक्षक के रूप में कृष्णा महतो, अखिलेश महतो व धनुलाल महतो को चुना गया, जबकि संचालन कमिटी में अध्यक्ष मिथुन कुमार महतो, उपाध्यक्ष यदुनाथ महतो, सचिव राज कुमार महतो, कोषाध्यक्ष कजरु महतो एवं सदस्य क...