बोकारो, अप्रैल 14 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार का जाराडीह एक ऐसा गांव है जो आज किसी के परिचय का मोहताज नहीं है। इस गांव के लोग कृषि उत्पादन और दूध उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अब एक कदम ओर आगे बढ़ाते हुए बायो गैस का उत्पादन करने की दिशा में न केवल पहल कर रहे है बल्कि बायो प्लांट से निकलने वाले मीथेन गैस से सुबह शाम रसोई भी तैयार कर रहे है। बायो गैस प्लांट से निकलने वाले मीथेन गैस रसोई तैयार करने में काफी सहायक साबित हो रही है। इन गांवों में लगाये गए है 72 प्लांट: प्रखंड के कोह पंचायत के तहत पड़ने वाले जाराडीह,काला पहाड़, कोह, सदमा कला, भेलवा टांड, टकाहा, चंद्रपुरा, बांगा,ओरदाना, ओसाम, बुंडू, कोडरमा के गांवों में 72 किसानों ने अपने- अपने घरों में न केवल बायो गैस प्लांट स्थापित किए है बल्कि इससे निकलने वाले मीथेन गैस से 50 ...