पिथौरागढ़, सितम्बर 6 -- धारचूला। पीएमश्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाराजिबली का उच्चीकरण न होने से आमजन में रोष है। ग्राम प्रधान दुर्गा देवी व क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश सिंह धामी ने बताया कि विद्यालय के उच्चीकरण के लिए दो वर्ष पूर्व शासनादेश जारी हो गया है, लेकिन अब तक इस दिशा में कार्य शुरू नही हो सका है। इससे विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए गांव से दूर विद्यालयों का रूख करना पड़ रहा है। बीडीसी धामी ने कहा कि शासनादेश जारी होने के बावजूद पहल न होना ग्रामीण इलाकों के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।उन्होंने शीघ्र कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...