नोएडा, सितम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। प्रदेश सरकार ने जारचा में राजकीय डिग्री कॉलेज बनाने की मंजूरी दे दी है। इसका निर्माण 19 करोड़ की लागत से किया जाएगा। कॉलेज की मांग पूरी होने पर स्थानीय लोगों ने रामलीला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में विधायक तेजपाल नागर का आभार व्यक्त कर उन्हें सम्मानित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आठ मार्च को एनटीपीसी में आयोजित हुए कार्यक्रम में इस कॉलेज के निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद जारचा क्षेत्र के ग्रामीणों ने 50 बीघा जमीन कॉलेज के नाम कर यहां पर निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा था। विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने तीन दिन पहले कॉलेज के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है। यह डिग्री कॉलेज न केवल जारचा बल्कि पूरे दादरी विधानसभा क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा का नया द...