रांची, जून 25 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की जारगो पंचायत में डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग महामारी पर काबू पाने के लिए प्रयासरत है। मुखिया रवि पातर ने बताया कि पंचायत के गांगो और डोम्बोडीह में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पीड़ितों में कई परिवार ऐसे हैं जिनके घर से पहले ही मरीज को रिम्स रेफर कर दिया है। मुखिया ने बताया कि पिछले दो दिनों में डोम्बोडीह से रेणुका देवी, सुभाष महतो और एक अन्य तथा गांगो से एक बच्चा समीर महतो, पवन महतो, राजकुमारी देवी, समीर महतो, पवन महतो, राजकुमारी देवी डायरिया की चपेट में आने से रिम्स में भर्ती हैं। मुखिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित पंचायत से दूर विजयगिरि में शिविर लगाया है। जिससे पीड़ित मरीज शिविर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से प्रभावि...