हाजीपुर, मई 16 -- पटेढी बेलसर। सं.सू. बेलसर थाना क्षेत्र के चोरों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है। हाल के दिनों में अज्ञात चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया है, लेकिन स्थानीय पुलिस अभी तक एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं कर सकी है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के जारंग रामपुर गांव का है। जहां बीती रात बेखौफ चोरों ने एक बंद घर का ताला काटकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पांच लाख रुपए मूल्य से अधिक के जेवर सहित अन्य कीमती सामान की चोरी की। गृहस्वामी राधेश्याम सिंह ने बताया कि मेरे दोनों पुत्र दूसरे प्रदेश में रहते हैं। घर में सिर्फ छोटी बहू रहती है। दो दिन पूर्व छोटी बहू अपने मायके चली गई। कुछ दिन पूर्व उनके बथान से बकरी की चोरी हुई थी। मेरे बथान में तंबाकू भी रखा हुआ है। इस कारण घर को बंदकर पत्नी और वे बथान में सोने चल गये। सुबह जब घ...