हाजीपुर, नवम्बर 26 -- पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग चौक पर बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार 18 चक्का डंपर ने साइकिल सवार दो छात्राओं को रौंद दिया। इस घटना में कोचिंग जा रही दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल गईं। पटेढा बुजुर्ग गांव निवासी राजीव रंजन सिंह की पुत्री आशा कुमारी एवं संतोष सिंह की पुत्री लक्ष्मी कुमारी दोनों इंटर में पढ़ती हैं। दोनों छात्राएं एक ही साइकिल से जारंग चौक स्थित अपने कोचिंग क्लास में जा रही थीं। इसी बीच लालगंज की ओर से तेजी से आ रहे तेज रफ्तार बालू लोडेड डंपर ने दोनों को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शी पूर्व मुखिया शशि भूषण सिंह ने बताया कि ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए साइकिल सवार दोनों लड़कियों को ठोकर मारते दरवाजे के पास बने नाले को भी तोड़ दिया। किसी तरह उन्होंने दरवाजे से भागकर जान बचाई। आगे जाकर ड...