मुजफ्फरपुर, फरवरी 6 -- दरभंगा/गायघाट। थाना क्षेत्र के जारंग में गुरुवार को एनएच पर ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें कटरा थाना क्षेत्र के तेलवारा निवासी मो. कयूम का पुत्र कमरे आलम (18) और मो. नियाज का पुत्र निजामुद्दीन (18) जख्मी हो गया। दोनों इंटर की परीक्षा देने जा रहे थे। दोनों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। निजामुद्दीन ने बताया कि वे लोग इंटर की परीक्षा में शामिल होने बाइक से मुशहरी जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...