बोकारो, नवम्बर 24 -- कथारा। कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग में जारंगडीह रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की शाम बोलेरो संख्या जेएच02एजेड-7538 व बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार जरीडीह बाजार निवासी मनोज मोदी गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल घायल को पास के जनता नामक अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया। चिकित्सक के अनुसार घायल मोदी का दाहिना हाथ व दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया है। घायल ने बताया कि वह अपने घर जरीडीह बाजार से निजी क्लिनिक जारंगडीह जा रहे थे इसी क्रम में स्टेशन के समीप विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस के रवि नारायण झा जवानों के साथ घटना स्थल पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...