बोकारो, अगस्त 6 -- बोकारो । जायसवाल समाज की कार्यकारी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सिटी सेंटर में आयोजित की गई। बैठक में झारखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और जनजातीय समाज के सर्वमान्य नेता शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता कर रहे राजकुमार जायसवाल ने कहा स्व. शिबू सोरेन ने झारखंड राज्य के गठन के लिए व्यापक जन आंदोलन का नेतृत्व किया। वे केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, बंगाल सहित संपूर्ण राष्ट्र में आदिवासी समाज के एक सशक्त, संघर्षशील और पूजनीय नेता के रूप में प्रतिष्ठित थे। लोग उन्हें सम्मानपूर्वक दिशोम गुरु के नाम से पुकारते थे और भगवान का दर्जा देते थे। एक सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले श्री सोरेन ने जीवनभर शोषित, वंचित, दलित व आदिवासी समाज के अधिकारों क...