मऊ, जून 30 -- मुहम्मदाबाद गोहना। नगर पंचायत के मोहल्ला सैदपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रविवार को जायसवाल समाज के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जायसवाल समाज के अध्यक्ष द्वारपाल जायसवाल ने समाज के लोगों से अपील किया कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। उन्हें काम के साथ-साथ सामाजिक परिवेश माता-पिता की सेवा करने छोटे-बड़ों का सम्मान करने और एकजुट होने पर भी बल दिया। उन्होंने शिक्षा के इस परिवेश में ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों से आगे बढ़ाने को कहा। अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष द्वारपाल जायसवाल तथा संचालन मीडिया प्रभारी राजेश जायसवाल ने किया। इस मौके पर संरक्षक हरिश्चंद्र जायसवाल, प्रेमचंद, प्रदीप कुमार, हरिप्रसाद, अजीत जायसवाल, दीनदयाल जायसवाल, सुधीर कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, अंशु जायसवाल, आकाश जायसवाल, जवाहर प्रसाद, आदर्श कुमार, सौरव जायसवाल...