पाकुड़, नवम्बर 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के शहर कॉलेज स्थित जायसवाल धर्मशाला में इतिहासकार स्व. काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती मनाई गई। जायसवाल समाज के अध्यक्ष प्रेम भगत व अन्य ने काशी प्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण किया। वहीं मौके पर उपस्थित सदस्यों के द्वारा भी बारी-बारी से माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वहीं माल्यार्पण के बाद प्रेम भगत ने कहा कि इतिहासकार एवं साहित्यकार स्व. काशी प्रसाद जायसवाल बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी तेज थे। वह‌ मिर्जापुर और काशी में शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे लंदन पढ़ने के लिए गए। वहां से पढ़ाई समाप्त कर वे अपने देश लौटे और कोलकाता में वकालत प्रारंभ की। वहीं कोलकाता विश्वविद्यालय के तत्कालीन उप कुलपति ने उन्हें विश्वविद्यालय में प्राध्यापक के पद पर नियुक्त किया लेकिन वे ...