महाराजगंज, जुलाई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जायसवाल समाज के लोगों ने नौतनवा कस्बे में स्थित जायसवाल सभा अतिथि भवन में समाज के मेधावी बच्चों में छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान कस्बे के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे 30 मेधावियों में ढाई लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई। जायसवाल समाज के अध्यक्ष उमाशंकर जायसवाल ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी है। बच्चे शिक्षित होंगे तो आगे चलकर समाज को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि जायसवाल समाज लगातार जरूरतमंद विद्यार्थियों के शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि समाज की मजबूती के लिए सभी को आगे आना होगा। इस दौरान समाजसेवी सुधाकर जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, कृष्णमुरारी जायसवाल, राजाराम जायसवाल,...