बोकारो, अक्टूबर 12 -- जायसवाल समाज (सर्ववर्गीय) की बैठक अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बोकारो जिले में संगठन के विस्तार व सुदृढ़ीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्ष ने कहा समाज की विभिन्न उपजातियों को एकजुट कर एक सशक्त व प्रभावी संगठन का निर्माण समय की आवश्यकता है। उन्होंने कलवार समाज के सभी उपवर्गों से एकता और सहभागिता का आग्रह किया। उन्होंने विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण, बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। साथ ही समाज की विभिन्न उपजातियों के बीच अंतर-उपजातीय विवाह को प्रोत्साहित करने की बात कही, जिससे सामाजिक समरसता और एकता को मजबूती मिले। बैठक में जगदीश चौधरी, मुनीलाल चौधरी, रिटायर्ड डीएसपी विनोद गुप्ता,नवनीत गुप्ता, दिलीप कुमार, सुंदर प्रकाश जायसवाल, माधव जायसवाल, सीपी जायसवा...