चाईबासा, अक्टूबर 7 -- चाईबासा। जायसवाल शौंडिक विकास मंच संस्था की ओर से दुर्गापूजा पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन बिहारी क्लब में किया गया। कार्यक्रम में चाईबासा के अतिरिक्त बलरामपुर,जमशेदपुर पदमपुर और दूसरे शहरों से भी समाज के लोग शामिल हुए। मुख्य अतिथि जमशेदपुर के जायसवाल सुढी कलवार वैश्य संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रही है। बलरामपुर के रितेश जायसवाल,पदमपुर के लक्ष्मण मंडल ने भी विचार रखे। उमाशंकर जायसवाल ने अध्यक्षीय भाषण दिया। मुख्य संरक्षक संदीप साव ने भी अपने विचार रखे। पूर्व अध्यक्ष निरंजन प्रसाद साव ने समाज के सभी सदस्यों को इसी तरह से सहयोग करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में वाद-विवाद के विजेता प्रतिभागियों को प्रो. डॉ शशिलता एवं छवि कुमारी ने पुरस्कृत ...