बोकारो, जुलाई 4 -- अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील जायसवाल सहित खैराचातर के मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने झारखंड स्टेट गेस्ट हाउस रांची में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर के समक्ष आयोजित जनसुनवाई में जायसवाल, कलवार ब्याहुत एवं भगत जाति को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की बात प्रमुखता से उठायी। इस दौरान जायसवाल समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुनील जायसवाल ने आयोग के केंद्रीय अध्यक्ष हंसराज अहीर के सामने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि जायसवाल, ब्याहुत, भगत, कलवार को राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग के सूची से नाम हटा दिया गया है, जिसके कारण अति पिछड़े वर्ग में होने के बावजूद भी राष्ट्रीय स्तर पर नियोजन, दाखिला समेत अन्य लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। जो कि ज...