पटना, जुलाई 25 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के अध्यक्षीय कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत तमाम मंत्रियों और नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। विधान परिषद परिसर में सभी ने डॉ. जायसवाल का भव्य स्वागत किया। मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा सांगठनिक रूप से बिहार में मजबूत हुई है। हमारा सदस्यता अभियान भी काफी सफल रहा है। विधानसभा चुनाव में एनडीए को विजयी बनाने के लिए पार्टी पूरा परिश्रम करेगी और एनडीए की भारी बहुमत से एक बार पुनः सरकार बनेगी। वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ही हमारे संगठन की पूंजी हैं। उनके बल पर ही भाजपा और एनडीए को लगातार जनता की सेवा करने का अवसर मिल रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ने...