रांची, अप्रैल 13 -- रांची, संवाददाता। टाइटन वर्ल्ड शोरूम, जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स में रविवार को जायलिस ब्रांड व नेब्यूला सोने की घड़ियों का री लॉन्चिंग हुई। स्विस घड़ी निर्माण की उत्कृष्टता और शानदार डिजाइन के लिए मशहूर जायलिस की नई रेंज ने रांचीवासियों का ध्यान आकर्षित किया। टाइटन वर्ल्ड रांची के प्रतिनिधि निशांत शर्मा ने कहा कि ग्राहकों को नई घड़ियों का नजदीक से अनुभव करने का अवसर मिला। हर खरीदारी पर आकर्षक उपहार, स्वादिष्ट जलपान ने कार्यक्रम को खास बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...