रांची, अगस्त 19 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत ग्राम डुमरी से उमराह के लिए जा रहे जायरीन से प्रखंड अंजुमन इस्लामिया मांडर के सदर नुरुल्लाह हबीब नदवी ने मुलाकात की। नदवी ने बताया कि कुल छह लोग, हाजी असलम अंसारी, कासिम अंसारी, मुहीउद्दीन अंसारी, जमीला खातून, शकीला खातून और सकूलन खातून उमरा को जा रहे हैं। उनसे मुलाकात के दौरान नुरुल्लाह हबीब नदवी ने सभी हाजियो से पूरे मांडर प्रखंड सहित देश और पूरे आलम इस्लाम के लिए अमन चैन और फलाहो बहबूदी के लिए दुआ की भी दरख्वास्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...