बिजनौर, अप्रैल 12 -- हज़रत बाबा नन्हें मियां चिश्ती रह० के 96 वे सालाना उर्स मुबारक के दूसरे दिन जायरीनों ने चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगी। लंगर तकसीम किया और महफिल ए शमा में कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किये। नजीबाबाद नगर के मोहल्ला पाईंबाग स्थित हज़रत बाबा नन्हें मियां चिश्ती रह० के 96 वें सालाना उर्स मुबारक के दूसरे दिन महफिल ए शमा में कव्वाल ज़फ़र रजा, शौकत कव्वाल, हाशिम सुलतानी कव्वाल (बरेली) फरीद अबरार कव्वाल मुरादाबाद आदि सूफियाना कलाम पैश किये। मुख्य अतिथि डॉ सय्यद एहतेशाम उल हुडा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति व संदीप वर्मा एड ने चादर पोशी की। दूर दराज से आए जायरीनों ने चादर चढ़ाई और मन्नतें मांगी। लंगर तकसीम किया गया। इस मौके पर दरगाह के गद्दी नशीन डॉ नईम अख्तर, अज़ीम अख्तर, सूफी नज़ाकत अली, चौधरी शराफत हुस...