बिजनौर, मई 16 -- नजीबाबाद के ग्राम जोगीरम्पुरी स्थित दरगाह ए आलिया नजफ़े हिंद में आयोजित होने वाले सालाना मजलिस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीएम ने व्यवस्थाओं के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नजीबाबाद के ग्राम जोगीरम्पुरी स्थित दरगाह ए आलिया नजफ़े हिंद में सालाना मजलियों का आयोजन 22 मई से 25 मई तक किया जाना है। डीएम जसजीत कौर ने दरगाह प्रशासक गुलरेज हैदर रिजवी के साथ चर्चा की। चार दिवसीय मजालिस में देश एवं विदेशों के लाखों जायरीन पहुंचेंगे। इस दौरान विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन निगम, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों को पेयजल एवं सफाई व्यवस्था आदि सुचारू रूप से कराने के निर्देश दिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मजलिसों के दौरान खाद्य सामग्री का नियमित रूप से निरीक्षण कराए जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसपी अभिषेक झा,...