रुडकी, अगस्त 28 -- दरगाह साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स के मद्देनज़र दरगाह प्रबंधन की ओर से जायरीनों के ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस बार लाखों रुपये खर्च कर तीन जर्मन हैंगर लगाए गए हैं, जिनमें बाहर से आने वाले जायरीनों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे उन्हें धूप, बारिश और अन्य असुविधाओं से राहत मिलेगी। हर साल की तरह इस बार भी देश-विदेश से बड़ी संख्या में अकीदतमंद कलियर पहुंच रहे हैं और उर्स की तमाम रस्मों में शिरकत कर रहे हैं। उर्स में आने वाले जायरीनों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन और दरगाह प्रबंधन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार विशेष रूप से दरगाह क्षेत्र में तीन जर्मन हैंगर लगाए गए हैं। इन हैंगरों में साफ-सफाई और रोशनी की भी विशेष व्यवस्था की गई है। उर्स के दौरान की अन्य व्यवस्...