लातेहार, दिसम्बर 18 -- बेतला प्रतिनिधि । ग्राम बेतला और पोखरीकला से जायरिनों का जत्था बीते बुधवार की देर शाम सुरक्षित बसों से अजमेर शरीफ के लिए प्रस्थान किया।मौके पर रिजवान राही,सलीम अंसारी,गुलबहार मियां,नसीम अहमद,आबिद अंसारी,सिकेन्दर अंसारी आदि ने जत्थे में शामिल जायरिनों की पगड़ीपोशी कर अजमेर के लिए विदा किया और यात्रा की शुभकामनाएं दीं।वहीं प्रस्थान करने के पूर्व जायरिनों ने अजमेर जाकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और सलामती के लिए ख्वाजा गरीब नवाज से दुआ मांगने की बात कही। मौके पर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...