संभल, सितम्बर 17 -- जायन्टस ग्रुप चंदौसी वेस्ट द्वारा सेवा सप्ताह के प्रथम दिन एबीसी किड्स स्कूल के बाहर ऑपरेशन सिंदूर लिखी फ्लेक्सी का अनावरण किया। फ्लेक्सी के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना की वीरता पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर ग्रुप अध्यक्ष चौधरी विवेक कुमार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सेना ने पहलगाम हमले का बदला लिया। डॉ. सलिल दीक्षित ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाना आवश्यक था। उद्घाटन फेडरेशन की पूर्व अध्यक्ष पदमा भार्गव ने किया। अध्यक्षता चौधरी विवेक कुमार ने की तथा संचालन संयुक्त रूप से जायन्टस वीक चेयरमैन संगीता भार्गव और डॉ. मोनिका ने किया। कार्यक्रम का आयोजन अनुराग भार्गव ने किया। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, अनुराग भार्गव, प्रवीण अग्रवाल, अजयकांत नागर, पी.सी. राय, मुनीश जिंद...