चंदौली, फरवरी 25 -- चंदौली, संवाददाता। रबी के बाद अब जायद की खेती का क्षेत्रफल कृषि विभाग बढ़ाएगा। इसके लिए किसानों में एक कुंतल उर्द और एक कुंतल मूंग का बीज का वितरण निःशुल्क किया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि मिनी किट राजकीय बीज गोदामों के माध्यम से वितरित किया जाएगा। यह बीज उन किसानों को प्रदान किया जाएगा। इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, खतौनी लेकर राजकीय बीज गोदाम पर जाना पड़ेगा। खतौनी के क्षेत्रफल के अनुसार पास मशीन पर अंगूठा लगाकर बीज किसान ले सकेंगे। शहाबगंज और नौगढ़ ब्लाक में 8-8 किलो और बाकी ब्लाकों में 12-12 किलो उर्द और मूंग का बीज उपलब्ध करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...