कन्नौज, मई 2 -- मिरगावां,कन्नौज। गर्मी का असर फसलों पर दिखाई देने लगा है। जमीन की नमी कम होने से फसलों में कीड़े लगने की संभावना बढ़ गई है।कृषि विभाग ने मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को फसल के सही तरीके से देख-रेख करने के सुझाव दिए हैं। विशेषज्ञों ने कहा है कि, जो खेत खाली हैं, उनमें गहरी जुताई व मेड़ों की साफ-सफाई करें।भीषण गर्मी में जायद की फसलों में लगने वाले रोगों और कीटों से बचाव करें।क्योंकि फसलों में दवा, सही देखभाल आदि न करने पर प्रमुख रोगों एवं कीटों से फसल प्रभावित हो सकती है। उर्द मूंग तथा सब्जियों की फसल में अनेक प्रकार के रोग एवं कीटों का प्रकोप प्रारंभ हो गया है, यदि समय से इसका प्रबंधन न किया गया तो उत्पादन प्रभावित हो सकता है। उन्होंने किसानों से कहाकि वह अपनी फसलों की निगरानी करते रहें। किसी प्रकार के रोग व कीट का प्...