संतकबीरनगर, फरवरी 27 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जायद की खेती के लिए कृषि विभाग के गोदामों पर मूंग और उड़द का बीज पहुंच गया है। किसान खाली पड़ी खेतों में दलहनी फसलों में उड़द और मूंग की खेती कर सकते हैं। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी डॉ सर्वेश कुमार यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि दोनों प्रजाति का एक - एक कुंतल बीज उपलब्ध कराया गया है। लाही की खेती करने वाले किसानों का खेत खाली हो चुका है। इसके अलावा आलू की खेती करने वाले किसान भी अपने खाली खेतों में दलहनी की खेती कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इससे किसानों की थाली में दाल पहुंचेगी और दूसरी ओर खेत की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी। किसानों को चाहिए कि अपने निकट के गोदामों के बीज गोदाम प्रभारी से संपर्क पर मूंग और उड़द का बीज ले लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...